पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बिसरांव जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्म्मेलन प्रस्तुति कमिटी ने कैम्प लगाया था. कैम्प में टीएसपीसी के करीब 15 सदस्य थे और बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की जा रही थी. सीआरपीएफ और पुलिस ने इस कैम्प को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ भी हुई है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को एक गन समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है.
सीआरपीएफ 134 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अंशु माली और मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस इलाके में अभियान चला रही है. मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को जब्त किया गया है. अभियान को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए हैं. सुरक्षाबलों की तरफ से करीब 70 राउंड फायरिंग हुई है.