गोड्डा में कोयला परियोजना को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के गोड्डा जिले के तालझारी इलाके में ईसीएल की एक कोयला परियोजना को लेकर गुरुवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में एक पुलिस कांस्टेबल सहित कुछ लोगों को कथित तौर पर चोटें आईं. वहीं, शांति बनाए रखने के लिए इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगा दी गई.

 

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने बताया कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की एक टीम रांची से करीब 285 किलोमीटर दूर तालझारी में एक खनन परियोजना के लिए जमीन का सीमांकन करने गई थी, तभी यह झड़प हुई. इनके मुताबिक, परियोजना के विरोध में तालझारी सहित चार गांवों के 100 से अधिक ग्रामीण गुरुवार को घटनास्थल पर इकट्ठा हुए.

 

- Advertisement -

उन्होंने बताया, ‘ग्रामीण पारंपरिक हथियारों से लैस परियोजना क्षेत्र में पहुंचे और सीमांकन कार्य को रोकने के लिए प्रदर्शन किया. पुलिस कर्मियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर तीर से हमला कर दिया. एक प्रदर्शनकारी ने महिला कांस्टेबल की उंगली पर हमला किया.

Share This Article