चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ कुंदा थाना क्षेत्र में हुई है. चतरा एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है. चतरा के एसपी राकेश रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि इनपुट के आधार पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम को भेजा गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई है. उन्होंने बताया कि सैक मेंबर गौतम पासवान और मनोहर गंझू के दस्ते से मुठभेड़ हुई है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.