Ranchi: झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सफाई अभियान में लगी हुई है. राजधानी रांची के ठाकुरगांव इलाके में रांची पुलिस और उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ देखने को मिली. इस मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार मारा गया उग्रवादी एरिया कमांडर है, वहीं कई अन्य उग्रवादी इस मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं. रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि ठाकुर गांव इलाके में कई उग्रवादी का जुटान हुआ है, जिसके बाद रांची पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई है,हालांकि रांची पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने में कामयाब हुए. फिलहाल पुलिस सर्च अभियान चला रही है. बता दें कि इससे पहले चतरा में भी पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ की सूचना मिली थी.