झारखंड के मछली पालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 80% सब्सिडी का प्रावधान

Frontline News Desk
1 Min Read

देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मछली उत्पादन आमदनी का एक बेहतर जरिया बनता जा रहा है. सरकार भी किसानों को इस व्यवसाय को अपनाने के लिए आर्थिक मदद कर कर रही है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार ने मछली पालकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. झारखंड ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मिलने वाले अनुदान को 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया है.

 

बता दें कि झारखंड में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 60 फीसदी की सब्सिडी दी जाती थी. वहीं, सामान्य किसानों सब्सिडी के तौर पर 40 फीसदी मिलती थी. अब इसे बढ़ाकर सरकार ने 80 फीसदी कर दिया है. झारखंड कृषि विभाग के सचिव के मुताबिक, अभी इस फैसले को लेकर कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

 

- Advertisement -

 

Share This Article