नक्सलियों के हमले में घायल हुआ जवान, एयरलिफ्ट कर भेजा गया रांची

Frontline News Desk
1 Min Read

पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडावीर पंचायत के अंजदबेड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 197 बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है. पिछले कुछ दिनों में चाईबासा में लगातार आईईडी विस्फोट हो रहे हैं.

 

इस विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 197 BN के एसआई इंसार अली IED जख्मी हुए हैं. सर्च अभियान के दौरान उसी क्षेत्र में एक अन्य जिंदा पाईप बम IED बरामद किया गया है. जिसे सुरक्षा बलों एवं बम निरोधक दस्ता के सहायता से सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नष्ट किया गया है. इस कार्रवाई में सीआरपीएफ के एक अधिकारी घायल हो गए हैं जिसके बाद उन्हें रांची के लिए एयर लिफ्ट किया गया है. फिलहाल जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

Share This Article