गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे. इसके साथ ही संथालपरगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, एसपी अम्बर लकड़ा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्थिरता और शांति का माहौल बनाने में आपलोगों की सहभागिता जरूरी है. आमलोगों की सहभागिता होगी तो हमारी सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ राज्य के सभी वर्गों खासकर वंचित वर्गों तक पहुंचे. सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है.
हमारी सरकार गठन के बाद हमने संकल्प लिया था कि आपसे किये हर वादे को पूरा करेंगे. हमने वादा किया था कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करेंगे. सरकारी कर्मचारियों की इस चिर-प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए हमारी सरकार ने 1 अक्टूबर 2022 से राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया है. अब राज्य सरकार के कर्मियों के चेहरे पर मुस्कान है और वे अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं.