प्रशासन की मनाही के बावजूद बुढ़मू व ठाकुरगाँव थाना क्षेत्र में कई जगहों पर धड़ल्ले से अवैध ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि इनके पास प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग से एनओसी भी प्राप्त नहीं है. नियम कानून को ताक पर रख कर कृषि योग्य भूमि पर ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है. जिससे भूमि के बंजर होने का खतरा बढ़ गया है. इतना ही नहीं बिना मजदूरी रजिस्ट्रेशन और बीमा के लोगों से मजदूरी कराई जा रही है. और तो और बाल मजदूरी से भी इसके संचालक परहेज नहीं करते.
दर्जनों ईंट भट्टे नहीं भरते है खनन चालान :
दर्जनों ईंट भट्टे ऐसे हैं जो खनन चालान नहीं भरते. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बड़ी संख्या में ईंट भट्ठे संचालित होने के बाद भी आखिर किसके शह पर यह अवैध कारोबार पनप रहा है.
एसडीओ ने कही कार्रवाई की बात
मामले को लेकर एसडीओ दीपक दुबे से बात की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए करवाई की बात कही है.