Burmu Breking: पुलिस और TPC उग्रवादियों में मुठभेड़, हथियार व दैनिक उपयोग के सामान बरामद

Frontline News Desk
1 Min Read

 

बुढ़मू : बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुमू जंगल में रविवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दोनों और से कई राउंड की गोलियां चली है. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली रात्रि व जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

 

मामले पर डीएसपी अनिमेष नैथानी ने बताया की TPC के विक्रम जी अपने दस्ते के साथ सुमू जंगल मे किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में जमा हुआ है. इसपर एसएसपी द्वारा गठित क्युआरटी और जिला पुलिस बल के जवानो के साथ डीएसपी अनिमेष नैथानी ने उग्रवादियों की घेराबंदी की.

- Advertisement -

 

पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शरू कर दिया. इधर पुलिस द्वारा जबाबी कार्रवाई मे पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भागने मे सफल हुए. मौक़े से पुलिस ने हथियार सहित कई सामान बरामद किया. साथ ही पुरे क्षेत्र का घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरु कर दिया है. समाचार लिखें जाने तक अभियान जारी है. पुलिस ने भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किया है. जानकारी के अनुसार कुछ उग्र वादियों को को गोली भी लगी है.

Share This Article