सरायकेला पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

Frontline News Desk
1 Min Read

ख़ातियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला पहुंचे. सबसे पहल स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसभा में संबोधित किया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है.

 

मुख्यमंत्रीकलानगरी सरायकेला की धरती पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद झामुमो कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर उत्साह दिखा. मुख्यमंत्री के आगमन पर केएस कॉलेज हेलिपैड पर मंत्री चंपई सोरेन ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय यात्रा के तहत सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंचे. जहां उनके साथ झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, समेत जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

Share This Article