धनबाद जिले के जोड़ा फाटक के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में तीसरे फ्लोर पर मंगलवार शाम भीषण आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची हुई हैं. आग लगने के बाद से अपार्टमेंट में काफी लोग फंसे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 4 की मौत हो गयी है. 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं.
इस घटना के बाद से जिले के सभी थाना तथा पुलिस लाइन से विशेष अतिरिक्त बल मंगा लिया गया है. साथ ही धनबाद के 25 से अधिक एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 100 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं. हालांकि, इस टावर में कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. ऊपर के फ्लोर से बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गां के चिल्लाने की आवाज आ रही है. अपार्टमेंट में लगी आग दूर से ही दिख रही है. यहां बता दें कि अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी बालकनी से चढ़ कर एक युवती दूसरे तल्ले पर चली गई, जबकि एक युवक उस बालकनी की खिड़की से लगभग 45 मिनट से अधिक समय तक लटका रहा. दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के क्रम में कई बार उस युवक पर भी पानी की बौछार की, ताकि वह आग की तपिश से सुरक्षित रहें. फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.