पिछले 22 दिनों में 7 बार आईईडी ब्लास्ट, कई बार जवान हुए घायल

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के कोल्हान इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई में हेलीकॉप्टर, श्वान दस्ता और बीडीएस टीम फोर्स को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों के मन में खौफ पैदा कर रहे हैं. नक्सलियों के साथ चल रही इस लड़ाई में अचानक हुए धमाकों में कई बार जवान घायल भी हुए, जिन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर के जरिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है. इन संसाधनों की वजह से मुठभेड़ में घायल जवानों को सुरक्षित करने में बड़ी मदद मिल रही है.

 

जंगलों में अपने आप को बचाने के लिए भाकपा माओवादी पिछले 22 दिनों में 7 बार आईईडी ब्लास्ट कर चुके हैं. झारखंड पुलिस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब एक ही महीने में 7 से अधिक बार हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कोल्हान इलाके में नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान शुरू हुआ है तब से हेलीकॉप्टर को अलर्ट मोड में ही रखा जा रहा है. यही वजह है कि पूरे अभियान के दौरान जवानों को समय से अस्पताल पहुंचाने में आसानी हुई.

 

- Advertisement -

 

Share This Article