यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 98 ट्रेनों का परिचालन रद्द

Frontline News Desk
1 Min Read

गोड्डा जिला में रेल से यात्रा करने वालों के लिए एक जरूरी सूचना है. गोड्डा से सियालदह कोलकाता जाने वाली ईएमयू ट्रेन 9 फरवरी तक रद्द कर दी गयी हैं. क्योंकि बर्धमान रेलवे ट्रैक में मरम्मत का काम चल रहा है. इस वजह से आगामी दिनों में रेल से सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ये जानकारी पीआरओ रेल डिवीजन पवन कुमार ने दी है.

पिछले कई दिनों से पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन में रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से इस रूट से चलने वाली 98 ट्रेनों के परिचालन को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. इसके साथ ही 18 ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है. इसमें गोड्डा से सियालदह कोलकाता ईएमयू ट्रेन भी शामिल है. यह ट्रेन 4 से 9 फरवरी तक रद्द रहेगी. इस वजह से गोड्डा से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Share This Article