केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा है. अमित शाह विशेष विमान से सुबह 11:45 में देवघर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. यहां एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया. देवघर एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे बाबा मंदिर पहंचे, जहां पर पुजारियों की अगुवाई में केंद्रीय गृहमंत्री को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया. यहां अमित शाह ने बाबा बैजनाथ के दर्शन किए, इसके बाद तीर्थ पुरोहितों द्वारा उन्हें संकल्प कराकर पूरे विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा संपन्न कराई. यहां पर पंडा धर्मरक्षणी महासभा द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री को स्मृति चिन्ह प्रदान किया.