झारखंड दौरे पर आए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा सदन में पेश आम बजट की सराहना की. उन्होंने दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होने का दावा किया. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. इस कारण से दुनिया में भारत की छवि मजबूत देश के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. इस कारण सभी को लाभ मिलेगा.
कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू होने से रोजगार को बढ़ावा मिलने का दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. केंद्र सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रही है. जिसके तहत इस बार के बजट में स्टार्टअप पर ध्यान दिया गया है. जिसका लाभ आने वाले समय में मिलेगा.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में केंद्र सरकार की ट्राइबल वेलफेयर नीति कारगर साबित होगी. इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने ट्राइबल वेलफेयर के लिए 15000 करोड़ निर्धारित की है. जिससे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास का काम होगा.