कैश कांड मामले में कांग्रेस के डॉ इरफान अंसारी से सोमवार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ की जायेगी. इससे पहले भी ईडी पूछताछ के लिए बीते माह में पूछताछ के लिये समन भेजा था, हालांकि विधायक की ओर से समय की मांग की गई थी. इसके बाद दूसरा संबंध भेजकर 6 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताते चलें कि मामले में ईडी ने कांग्रेस के बेरमो विधायक अनुप सिंह से 24 दिसंबर को अनुप सिंह से पूछताछ की थी. बता दें कि 30 जुलाई 2022 को हावड़ा में तीनों विधायकों को 48 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया था. 9 नवंबर 2022 को ईडी ने विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी.