रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब तक 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है और गजट नोटिफिकेशन के बाद अब तक आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है. सोमवार को झारखंड पार्टी सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सोमवार को कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया और तीन प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा.
उपचुनाव के लिए झारखंड पार्टी की ओर से संतोष महतो ने सोमवार को नामांकन किया. उन्होंने कहा कि 18 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर कोई ठोस काम नहीं किए गए हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर वो चुनाव मैदान में उतरे हैं.