खूंटी जिला में आग की घटना से दो की मौत हो गयी है. शहर के बीचोंबीच स्थित एसएसएस स्कूल के पीछे अमृतपुर गांव के एक घर में आग लगने से मां और बेटी की मौत हो गई. इस घटना में पूरा घर जलकर खाक हो गया.
खूंटी में घर में आग लगने की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तीन महिला एक घर में रहती थीं. मंगलवार तड़के सुबह घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इस आग की चपेट में पूरा घर जल गया, इसमें 75 वर्षीय सुशाना कच्छप और उनकी 35 वर्षीय मूक-बधिर पुत्री पुष्पा कच्छप की मौत हो गयी. सुबह 5 बजे घटना की जानकारी खूंटी थाना को मिली. सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घर में लगी आग को किसी तरह बुझाया, इसके बाद घर के अंदर से मां और बेटी के शव को बाहर निकाला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.