आम आदमी की कटेगी जेब, रेपो रेट 0.25 प्रतिशत बढ़ा

Frontline News Desk
1 Min Read

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर आम आदमी को झटका दिया है. आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बता दें कि रेपो रेट में लगातार छठी बार केंद्रीय बैंक ने इजाफा किया है. रेपो रेट को 6.25% से बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया है.

 

केंद्रीय बैंक के इस फैसले से होम लोन के ईएमआई में बढ़ोतरी हो जाएगी. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद होम लोन के ईएमआई साथ-साथ कार लोन और पर्सनल लोन भी महंगा होगा. बता दें कि मई 2022 में रेपो 4% था जो अब बढ़कर 6.5% हो गया है. केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि बीते तीन वर्षो के दौरान वैश्विक परिस्थितियों के कारण दुनिया भर के बैंकों को ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लेना पड़ा है. महंगाई पर नियंत्रण के लिए ये कठिन फैसले जरूरी थे.

Share This Article