गिरिडीह : 16 महिलाओं की हिंदू धर्म में वापसी 

Frontline News Desk
1 Min Read

गिरिडीह के बगोदर में 16 महिलाओं ने वापस हिंदू धर्म को अपना लिया. कुछ महीने पहले इन महिलाओं ने ईसाई धर्म को स्वीकार किया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने विहिप और बजरंग दल से मदद ली और महिलाओं की धर्मवापसी करवाई. महिलाओं ने भी माना कि ईसाई धर्मावलंबियों के झांसे में आकर उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया था.

 

मामला बगोदर मुख्यालय के हरिजन टोला की है. इसे लेकर ग्रामीणों की अगुवाई में विहिप और बजरंग दल के द्वारा मंगलवार को स्थानीय मंडप में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया. जिसके बाद मंगलवार को गांव के मंडप में धार्मिक अनुष्ठान कर महिलाओं को हिन्दू धर्म में वापस लाया गया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे गुंजते रहे.

 

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले महिलाओं ने ईसाई धर्म को अपनाया था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद विहिप और बजरंग दल के सहयोग से उन्होंने महिलाओं के हिन्दू धर्म में वापसी की कोशिश शुरू की. मंगलवार को ग्रामीणों को इसमें सफलता मिल गई. गांव के मंडप में पूजा-पाठ का आयोजन किया गया और इसी दौरान महिलाओं को हिन्दू धर्म में वापसी लाया गया.

Share This Article