नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी चोट

Frontline News Desk
1 Min Read

नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. इसी क्रम में गुरुवार को सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मनिका थाना क्षेत्र के कुरूमखेता जंगल से नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए. बरामद सामग्री में एक कार्बाइन, दो राइफल, 4 केन बम, दो कूकर बम, 33 गोली समेत अन्य सामान शामिल हैं.

 

सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल के इलाके में नक्सलियों के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे गए हैं. सूचना के बाद सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सहायक कमांडेंट प्रहलाद कुमार रजक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी की गई. टीम में सीआरपीएफ के साथ-साथ जिला बल के अधिकारी और जवान भी शामिल थे. इन्होंने प्रशिक्षित डॉग के सहारे जंगल में छापेमारी की और एक सुरंग नुमा गड्ढे में छिपा कर रखे गए हथियार और आईईडी बम को बरामद किया.

Share This Article