शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार, जल्द होंगे डिस्चार्ज

Frontline News Desk
1 Min Read

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत फिलहाल सामान्य है. मेदांता के अधिकारी मंजूर अहमद ने बताया कि गुरुवार रात में डॉक्टरों की देखरेख के बाद उनकी स्थिति सामान्य है. शुक्रवार को वह काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालत सामान्य रहा तो दो-तीन दिन में उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

 

मेदांता के सुपरवाइजर मंजूर अहमद ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वहीं नींद की भी समस्या देखने को मिल रही थी. लेकिन गुरुवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती होने के बाद इसमें काफी सुधार है। शाम से ही डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. मेदांता अस्पताल के सुपरवाइजर मंजूर अहमद ने बताया कि गुरुवार की रात अच्छी नींद आने के बाद गुरु जी बेहतर महसूस कर रहे हैं.

Share This Article