रामगढ़ उपचुनाव: चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की में मिले दस लाख

Frontline News Desk
1 Min Read

चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए नगद जब्त किए हैं. स्टैटिक सर्विलांस टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के टायर मोड़ स्थित चेक नाका में जांच अभियान के दौरान कार की डिक्की से बैग में रखे 10 लाख रुपये नगद जब्त किए हैं. पूरे मामले की जांच कैश रिलीजिंग कमेटी द्वारा की जा रही है.

 

आपको बताते चलें कि रामगढ़ जिले में उपचुनाव को लेकर एफएसडी और एसएसटी का गठन किया गया है. जो जगह जगह पर जांच कर रही है. यही नहीं जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई खलल ना पड़े.

 

- Advertisement -

इसी कड़ी में रामगढ़ थाना क्षेत्र में उपायुक्त माधवी मिश्रा और पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस और फ्लाइंग स्क्वायड छापेमारी दल जांच अभियान चला रहा था. टायर मोड़ के समीप जांच के दौरान एक कार की डिक्की में पिट्ठू बैग में रखा हुआ मिला. जिसमें दस लाख रुपए नगद रखे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

Share This Article