रांची में एके 47 के कारतूस और ब्लैक स्टोन ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

Frontline News Desk
2 Min Read

राजधानी रांची के अरगोड़ा इलाके से दिल्ली के एक युवक को एके 47 के कारतूस और ब्लैक स्टोन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आशीष सैम्युल जॉर्ज उर्फ जॉर्ज बुश दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला है. अरगोड़ा पुलिस जॉर्ज से पूछताछ कर रही है, आशंका है कि जॉर्ज किसी ऐसे बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हुआ है जो कारतूस और ड्रग्स की तस्करी करता है. जार्ज दिल्ली का शातिर अपराधी है उसके ऊपर दिल्ली के विभिन्न थानों में 60 से ऊपर मामले दर्ज है.

 

अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार को यह सूचना मिली थी कि अरगोड़ा चौक से डिबडीह जाने वाले सड़क के पास स्थित नवनिर्मित बस स्टैंड के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है. वह आस पास से गुजरने वाले लोगों को शक की नजर से देख रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस की टीम जब मौके पर पहुची तो वहां खड़ा युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तब तक पुलिस ने युवक की घेराबंदी कर ली थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा भी मौके पर पहुंच चुके थे. पुलिस ने जब थाने लाकर युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एके 47 के दो कारतूस और कुछ पुड़िया बरामद हुए. जांच के दौरान बरामद पुड़िया ब्लैकस्टोन ड्रग्स निकला.

Share This Article