लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा

Frontline News Desk
1 Min Read

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में हैं, मंगलवार को जिला स्टेडियम में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इससे पहले सोमवार शाम लातेहार पहुंचकर सीएम ने स्कूल और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

 

लातेहार में सीएम हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत डिग्री कॉलेज और मॉडल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. ये ऐसा पहला मौका होगा जब जिला मुख्यालय में किसी डिग्री कॉलेज की शुरुआत की होगी. इसके साथ जिला में शिक्षा के क्षेत्र में पढ़ाई के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. क्योंकि अब तक जिला मुख्यालय में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं बन पायी है. इसके कार्यक्रम के अलावा मुख्यमंत्री जिला में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेकर उनकी समीक्षा करेंगे. इस बैठक में उनके साथ प्रशासनिक पदाधिकारी और जिला के कई पदाधिकारी शामिल होंगे.

Share This Article