सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में शेन इंटरनेशनल स्कूल के पास गोपीनाथपुर में विश्वनाथ इंटरप्राइजेज में बीती रात तकरीबन 2 बजे प्लास्टिक गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौते पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक इस आग में सब कुछ जलकर राख हो गया. कहा जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है
मंलवार देर रात अचानक गोपीनाथपुर के विश्वनाथ इंटरप्राइजेज प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई. आग लगने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जल्दी ही आग गोदाम से सटे पेड़ और झाड़ियों में भी फैल गया और विकराल रूप धारण कर लिया. जहां आग लगी थी उसके जिससे पीछे घनी आबादी थी जिससे लोग रात भर लोग डरे सहमे रहे. इसी दौरान कुछ लोग आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. इसके अलावा उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी ही. मामले की जानकारी मिलती ही रात लगभग ढाई बजे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी. चार दमकल की गाड़ियों के साथ अग्निशमन दस्ते के सदस्यों ने 5 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया.