गवर्नर सीपी राधाकृष्णन पहुंचे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू

Frontline News Desk
1 Min Read

शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे. राज्यपाल को जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल का स्वागत पारंपरिक रूप से भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों एवं सखी मंडल की दीदियों ने किया. इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी एवं सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया.

 

राज्यपाल द्वारा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई. राज्यपाल के स्वागत के लिए उलिहातू में भव्य साज सज्जा की गई, साथ ही ग्रामीण उत्साहित रहें. राज्यपाल द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना के बाद उनके वंशजों से उन्होंने मुलाकात की. ज्ञात हो कि राज्यपाल के उलीहातु आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा की गई.

Share This Article