बिहार की राजनीति में एक नए चैप्टर की शुरूआत हुई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने नई पार्टी का एलान कर दिया. उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच अनबन की खबरे कई दिनों से आ रही थी. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को अलविदा कह दिया.
उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार यानी 20 फरवरी को जेडीयू छोड़ने का ऐलान कर दिया था. साथ ही नई पार्टी बनाने की घोषणा भी. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा है.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. कुशवाहा अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी की तमाम जिम्मेदारियां छोड़ रहा हूं. सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह को सुबह ही जानकारी दे दी है. उन्होंने ने कहा कि विपक्षी पार्टियों में एकता नहीं है और ऐसे में पीएम मोदी के लिए 2024 में जीतना आसान होगा.