पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें राजभवन के समीप रोक दिया. पंचायत सचिवालय संघ अपनी तीन मांगों के समायोजन मानदेय और प्रोत्साहन राशि देने की मांग कर रहे हैं. संघ का कहना है विगत 3 वर्षों से वर्तमान सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है इस कारण झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से आए पंचायत सेवक सीएम आवास का घेराव कर अपनी मांगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवगत कराना चाहते थे.
काफी देर तक राजभवन के समीप धरना प्रदर्शन के बाद सभी पंचायत सेवक उसी जगह धरना पर बैठ गए तब पुलिस ने उन्हें उठने के लिए कहा तभी पंचायत सेवकों ने पत्थरबाजी कर दी. पत्थरबाजी होने पर पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में कई पंचायत सेवक घायल हुए हैं.