झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई मंत्री और नेताओं रामगढ़ में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. बूथ मैनेजमेंट की जवाबदेही तय की. यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पाठ पढ़ाया. सभी बूथ प्रभारियों को एक नई जिम्मेवारी सौंपी गई और उन्हें टिप्स के साथ लक्ष्य भी दिया गया. उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बूथ प्रभरियों के साथ एक संयुक्त बैठक की. जिसमें रामगढ़ नगर, पंचायत, वार्ड बूथ और कमिटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक में कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो की जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. बूथ कमिटी के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को कई रणनीति बताई गई ताकि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित हो सके