रांची शहर में 15 वर्ष से ज्यादा के अनफिट वाहनों को चिन्हित कर हटायें. भीड़वाले इलाकों से मंदिरों को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दें. उक्त निर्देश रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने दिये. उन्होंने 21 फरवरी को रांची शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर बैठक की. ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए रांची को 6 जोन में बांटा गया. उपायुक्त ने शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के तहत ट्रैफिक व्यवस्था सुधार करने के निर्देश दिये.
बैठक में उपायुक्त द्वारा राज्यपाल एवं झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आदेश के अनुपालन में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने शार्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म के तहत ट्रैफिक व्यवस्था में एक माह के अंदर सुधार का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए.