जी-20 शिखर सम्मेलन सज रही है रांची

Frontline News Desk
1 Min Read

राजधानी रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी जोर शोर से चल रही है. राज्य का पर्यटन विभाग लगातार तैयारियों का जायजा ले रहा है और आवश्यकता अनुसार संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. बता दें कि साल 2023 का जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जा रहा है. 1 दिसंबर 2022 से 30 दिसंबर 2023 के बीच जी-20 की करीब 200 बैठकें होनी है, जिसमें कुछ बैठकें रांची में भी आयोजित की गई है. जी-20 शिखर सम्मेलन में 20 देशों के डेलिगेट्स रांची पहुंचेंगे….रांची में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी का भी गठन किया गया है.

 

 

 

- Advertisement -

जी-20 समिट के दौरान विदेशी डेलिगेट्स के मनोरंजन के लिए पतरातू डैम के आइसलैंड को चुना गया है. यहां संस्कृति कला विभाग की तरफ से झारखंड की कलाओं को और परंपराओं से लोगों को अवगत कराया जायेगा. सुरक्षा को देखते हुए पतरातू लेक रिजॉर्ट को आम लोगों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. भारत दौरे पर आए डेलिगेट्स को पतरातू डैम सहित पूरे लेक रिजॉर्ट एरिया में उन्हें घुमाया जाना है.

Share This Article