30 से 40 हाथियों का बड़ा झुंड पहुंचा धनबाद

Frontline News Desk
2 Min Read

झारखंड के कई जिलों में हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है. अब हाथियों का एक झुंड धनबाद भी पहुंच गया है. जिसके बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. हाथियों का झुंड जिले के अति नक्सल प्रभावित, जंगली और पहाड़ी इलाका कहे जाने वाले टुंडी थाना क्षेत्र में पहुंचा है. सूचना मिल रही है कि क्षेत्र में 30 से 40 हाथियों का झुंड पहुंचा हुआ है.

 

अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वन विभाग के अधिकारी और सभी प्रशासनिक अधिकारी लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहे हैं. साथ-साथ वे हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन सिंह ने बताया कि 30 से 40 हाथियों का एक झुंड धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के दो-मुंडा पहाड़ी के आस-पास पर पहुंचा है. उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के रहने वाले सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. साथ ही साथ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ने कहा कि जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

- Advertisement -
Share This Article