विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को भी जनसभा की. उन्होंने चितरपुर और रकुवा के चुनावी सभा में एनडीए पर कई गंभीर आरोप लगाए और सरकार द्वारा किए गए कार्यों को चुनावी सभा में पहुंचे लोगों के बीच रखा. यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील लोगों से की.
उपचुनाव को लेकर चुनावी सभा कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री चुनाव को लेकर कितने सजग हैं वह दिख रहा है. चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में झारखंडियों के हित में बनने वाले कानून से भाजपा-आजसू और उसके साथी यूपी बिहार वालों के पेट में दर्द शुरू हो जाता है. झारखंड अलग राज्य आंदोलन में हजारों झारखंडियों ने अपनी जान की आहुति दी है. इस आंदोलन में यूपी और बिहार वालों की कोई भूमिका नहीं है.