जाने सीएम हेमंत सोरेन ने पैसा जमीन में गाड़ कर रखने की बात क्यों की ?

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में एक चुनावी सभा में हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘अपना पैसा जमीन में गाड़ दो, लेकिन बैंक में मत रखना। आज भरोसा नहीं है कि कौन सा बैंक कब डूब जाए।’

 

हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आजाद भारत का सबसे बड़ा पैसे का घोटाला मोदी सरकार में हुआ है। अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए। बैंक वालों के हाथ-पांव फूल रहे हैं।’

 

- Advertisement -

हेमंत सोरेन ने पुरानों दिनों की याद दिलाते हुए कहा, ‘हमारे बूढ़े-बुजुर्ग अपना पैसा पॉलिथीन में रखकर जमीन में गाड़ देते थे। या बक्सा के नीचे, कपड़ा के अंदर और चावल के बोरे में रख देते थे। कम से कम जितना रख देते थे, उतना मिल तो जाता था। आज तो वह भी नहीं निकलता है।

 

 

Share This Article