सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल”, न्यू अशोक नगर, रांची में सीबीएसई क्लास दशम के बच्चों के लिए विदाई सह शुभ कामना समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन अष्टम, नवम और सप्तम के विद्यार्थियों ने किया.
इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपने सीनियर के स्वागत में कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
इस मौके पर विद्यायल के निदेशक, प्राचार्या, उपप्राचार्य ने दशम वर्ग के बच्चों को परीक्षा में बरतने वाली सावधानियों से रूबरू कराया, साथ ही उत्तरपुस्तिका लिखने के तौर तरीके एवं परीक्षा से संबंधित टिप्स दिए.
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक डॉ० दीपक कुमार सिन्हा और रमाकांत प्रसाद ने विद्यालय के तरफ से मेमोंटो एवं उपहार देकर सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने की शुभकामना दी.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ० दीपक कुमार सिन्हा, श्री रमाकांत प्रसाद, प्राचार्या श्रीमति सुषमा सिन्हा ने उप प्राचार्य श्री अक्षय कुमार सिंहा, वरिष्ठ शिक्षक श्री निर्मल कुमार चौधरी, श्री संदीप कुमार, श्री पुरषोत्तम पाण्डेय, श्री विवेक कुमार सिंह, श्रीमती ओजमा शानी, सुश्री अजविया फातेमा आदि शिक्षक उपस्थित रहें.