सीएम ने रामगढ़ उपचुनाव में चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था कि लोगों को पैसा जमीन में गाड़ कर रखना चाहिए. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए इसे गैर जिम्मेदाराना एवं अवैध संपत्ति को बढ़ावा देनेवाला बयान बताया. कहा कि जिसके पास वैध कमाई होगी, वह क्यों पैसे को जमीन में छुपा कर रखेगा? बैंकों में राशि सुरक्षित भी है और ब्याज भी कमाती है. हेमंत सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के गर्त में धकेल दिया है. जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई हो रही है उससे मुख्यमंत्री का भय और सच्चाई जुबान पर फिर आ गया है. मुख्यमंत्री का बयान बैंकों का ही अपमान नहीं, बल्कि राष्ट्र का भी अपमान है.