रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 67.98 प्रतिशत वोटिंग होने की खबर है. वोटींग के बाद यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो और एनडीए उम्मीदवार सुनीता देवी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.वहीं बात करें वोटिंग की तो क्षेत्र की जनता मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकली.दोपहर 3 बजे तक ही 62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी….वहीं शाम होते होते वोटिंग प्रतिशत बढ़कर करीब 68 प्रतिशत हो गया..कुल 2 लाख 28 हजार 152 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें महिला मतदाओं की संख्या 1 लाख 12 हजार 221 रही…वहीं 1 लाख 15 हजार 931 पुरुष मतदाता वोट डालने निकले.