सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया है. उनके साथ सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन दोनों का इस्तीफा सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था.
आबकारी घोटाला मामला में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. लेकिन देश की शीर्ष अदालत ने मामले में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया. अदालत ने कहा कि दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट है तो इसका मतलब यह नहीं कि सीधे यहां चले आयें. सीजेआइ ने कहा कि एफआइआर रद्द करवाना है तो हाइकोर्ट जायें. शीर्ष अदालत ने कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मांग रहे हैं.