उमेदंडा में कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण को लेकर दो गुटों में झड़प, गंभीर व्यक्ति रिम्स रेफर

Frontline News Desk
1 Min Read

बुढ़मू  थाना क्षेत्र के उमेदंडा गांव मे बुधवार को कब्रिस्तान चारदीवारी निर्माण को लेकर 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई. बीच बचाव करने गए उमेदंडा निवासी समाजसेवी सह अधिवक्ता सरफराज अहमद को गंभीर चोट लगी है. उन्हें सीएचसी बुढ़मू मे प्राथमिकता इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया. मामले में सरफराज अहमद के बयान पर बुढ़मू थाना में नईमुद्दीन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, इजाजुल अंसारी व निज़ाम अंसारी सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह विवाद तीन महिनों से चल रहा था. विवाद निपटारे के लिए पंचायत सचिवालय उमेडंडा में मुखिया दशमी देवी की अध्यक्षता मे दोनों  पक्षों  की बैठक बुलाई गई थी. उसी समय अचानक विवाद बढ़ गया. और मारपीट शुरू हो गई. नईमुद्दीन अंसारी ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाना मे आवेदन दिया है.

 

Share This Article