थाना परिसर बुढ़मू में होली और शब ए बरात को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता अंचलधिकारी शंकर कुमार विधार्थी ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्व शांति पूर्वक मनाया जायेगा.
मौक़े पर उपस्थित मांडर सर्कल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर ने कहा की प्रशासन मौक़े पर उपस्थित रहेंगा. कहींकिसी प्रकार का अप्रिय घटना न घटे इसकी पूर्ण व्यवस्था की जाएगी. कोई भी परेशानी होने पर थाना परभरी को इसकी सूचना दें, तुरंत कारवाई की जायेगी.
अंचलधिकारी ने कहा कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कारवाई की जायेगी.
बैठक के संचालन सज्जाद अंसारी ने किया. मौक़े पर मांडर सर्कल इस्पेक्टर अवधेश ठाकुर,थाना प्रभारी कमलेश राय,पूर्व जिला परिषद सादस्य पार्वती देवी, उपप्रमुख हरदेव साहू,सीएचसी बुढ़मू के प्रतिनिधि डॉक्टर,शांति समिति सदस्य रत्न प्रकाश सिंह, डॉ मदन महतो, ब्रजनाथ महतो,सुदामा नायक, शामीम बडेहार, बिष्णु गिरी, दिनेश महतो, जितेंद्र कुमार, जय साहू, रामेश्वर साहू, बबलू साहू सुभम सिन्हा सहित आसपास के गाँव के दर्जनों शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.