रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

Frontline News Desk
1 Min Read

राजधानी के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अनिल यादव उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. वह टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के ही आरा गेट का रहने वाला था.

 

मिली जानकारी के अनुसार अनिल यादव उर्फ कल्लू टाटीसिलवे थाना क्षेत्र स्थित सरला बिरला स्कूल के पास एक दुकान में बैठकर चौमिन खा रहा था, इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और कल्लू को निशाना साध कर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही कल्लू जमीन पर गिर पड़ा. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास भगदड़ की स्थिति मच गई, जिसका फायदा उठाकर अपराधी मौके से फरार हो गए

Share This Article