गुमला में दो युवकों पर दिनदहाड़े फायरिंग

Frontline News Desk
1 Min Read

गुमला में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला चैनपुर इलाके का है, जहां अपराधियों ने दो युवक को गोली मारी और मौके से फरार हो गए. इस गोलीबारी में युवक जख्मी दोनों लड़कों को रांची के रिम्स रेफर किया गया है.

 

गुमला में फायरिंग की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात चैनपुर थाना क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ स्थित दो युवकों के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 वर्षीय राहिल अमन (पिता ललन खान) और 22 वर्षीय इमरान खान (पिता सलीम खान) घायल हो गए. दोनों को परिजनों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया जहां से सदर अस्पताल गुमला भेजा गया. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उनको रिम्स रेफर कर दिया है. एक युवक के हाथ में और दूसरे के कमर में गोली फंसे होने की बात बताई जा रही है.

Share This Article