पेट्रोलियम कंपनियों ने झारखंड में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है. दोनों कीमतों में थोड़ी कमी आई है. एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की गिरावट आई है, वहीं डीजल में भी 09 पैसे की कमी की गई है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत राज्य में 100.21 रुपए है, वहीं डीजल के दर 95 रुपए हैं.
झारखंड की राजधानी रांची में 9 मार्च के लिए एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपए है. वहीं अगर डीजल की बात करें तो रांची में लोगों को एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 94.65 रुपए खर्च करने पडेंगे. झारखंड में पलामू में सबसे मंहगा पेट्रोल 102.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहे हैं, जबकि देवघर में 99.57 पैसे की दर से राज्य में सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है. डीजल भी पलामू में ही सबसे मंहगा 97.54 रुपए मिल रहे हैं, जबकि देवघर में डीजल सबसे सस्ता 94.35 रुपे मिल रहे हैं.