रंग लगाने से किया मना, तो हुड़दंगियों ने पिट पीटकर ली बुजुर्ग की जान

Frontline News Desk
2 Min Read

गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमौर नीमा गांव में हुड़दंगियों ने एक बृद्ध की पीट-पीट कर जान ले ली. दरअसल, होली की हर तरफ खुमारी थी, लोग एक दूसरे को जबरिया रंग गुलाल डाल रहे थे. साथ ही हुड़दंग भी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग मुरारी सिंह के घर पहुंच कर जोर जबर्दस्ती करने लगे. इसी क्रम में घर के लोगों के साथ 65 वर्षीय मां बुच्ची देवी भी पहुंच गई और हुड़दंगियों को जबरदस्ती नहीं करने को कहा. लेकिन हुड़दंगी मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद हुड़दंगी बृद्ध के साथ मारपीट करने लगे और नशे में धुत्त लोगों ने बृद्ध को पीट-पीटकर मार ही डाला. उन्हें होश तब आया जब उन्हें लगा कि बृद्ध की मौत हो गयी है. इसके बाद सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए.

 

पीड़ित पक्ष की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई है. मुरारी सिंह ने के कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. ये मनचले लोग हैं और इन्होंने बेवजह मेरी मां की जान ले ली. मृतक बुच्ची देवी के पुत्र मुरारी सिंह ने कहा कि पप्पू मंडल, ललित मंडल, सुभाष मंडल, रंजीत मंडल, हीरा लाल मंडल और नीलम देवी ने उनकी मां को उठा-उठा पटकर पीटने लगे. इधर घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमार कर रही है.

Share This Article