झारखंड में जारी सियासी घमासान के बीच राज्य कैबिनेट की बैठक 15 मार्च को बुलाई गई है….यह बैठक कई मायनों में अहम होने वाली है. कैबिनेट की बैठक बुधवार शाम पांच बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में विधानसभा की कार्यवाही के बाद प्रारंभ होगी. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है… इसके अलावा नई नियोजन नीति के तहत कई विभागों की नियमावली में बदलाव होने की भी संभावना है. बेरोजगारी के मुद्दे पर हेमंत सोरेन की सरकार को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वही नई नियोजन नीति भी सरकार के गले की फांस बन चुकी है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है.