युवाओं का एलान, 81 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Frontline News Desk
1 Min Read

झारखंड सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. बेरोजगार युवा सरकार पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं… बेरोजगार स्टुडेंट्स और उनसे जुड़े संघों के मुताबिक राज्य सरकार तीन सालों में भी नियोजन नीति नहीं बना सकी है. इससे उनके भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है. झारखण्ड यूथ एशोसिएशन के केंद्रीय संयोजक इमाम शफी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार हर मुद्दे में पुरी तरह फेल हो चुकी है.

 

 

अब युवा सरकार की नीतियों से इस कदर परेशान हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं…छात्रों का कहना है कि सत्ता परिवर्तन आवश्यक हो गया है. तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं कर सकी है. इससे सभी वर्ग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सबसे अधिक शिक्षित बेरोजगार छात्र परेशान और आक्रोशित हैं. न नियोजन नीति का पता है, न ही नियुक्ति हेतु कोई परीक्षा हुई. सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा. 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से छात्र चुनाव लडेंगे और सरकार की मंशा को सबके सामने लाएंगे.

- Advertisement -
Share This Article