अडानी और केंद्र सरकार को लेकर सड़क पर उतरा कांग्रेस

Frontline News Desk
2 Min Read

प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर अडानी समूह के लिए काम करने का आरोप लगाया. रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम की अगुवाई में मार्च किया. इसके बाद सांकेतिक तौर पर राजभवन घेराव किया.इस दौरान आलमगीर आलम ने राज्यभर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि केंद्र सरकार घोर पूंजीवाद की राह पर है. वह अडानी के लिए काम कर रही है, अडानी समूह जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहा है. 81 हजार करोड़ एलआईसी का, 27 हजार करोड़ एसबीआई का पैसा कहां गया. केंद्र इसके बारे में बताए…देश अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है. जनता का पैसा वापस आने तक केंद्र के खिलाफ विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा. वहीं इस मार्च में मंत्री बादल, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के अलावा कांग्रेसी नेता ददई दुबे सहित अन्य भी शामिल रहे…इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी कहा कि अडानी समूह के पक्ष में केंद्र सरकार काम कर रही है….देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच दिया है. एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए बाध्य कर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की बचत को खतरे में डालने का कार्य किया जा रहा है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी है. गरीबों का पैसे लुटते देख कांग्रेस कभी भी चुप नहीं बैठेगी

Share This Article