इनफ्लुएंजा के लक्षण वाले मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गई है. लोग खुद से मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहे है. इसमें कुछ लोग तो दवा से ठीक हो जा रहे है. लेकिन एंटीबायोटिक व अन्य दवा लेना लोगों को महंगा पड़ रहा है. इस चक्कर में लोगों की तबीयत और ज्यादा खराब हो जा रही है. इसके बाद लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंच रहे है. इस वजह से लोगों को रिकवर होने में भी काफी समय लग रहा है. एक्सपर्ट लोगों को यहीं सलाह दे रहे है कि लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.