Jharkhand : सीआईडी ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफतार

Frontline News Desk
1 Min Read

 

 

सीआईडी की टीम ने धनबाद जिले में छापेमारी कर 3 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये विभिन्न बैंकों के फर्जी एप्लीकेशन तैयार कर बेचा करते थे और फिर इसी एप्लीकेशन से साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देते थे.

 

- Advertisement -

झारखंड के विभिन्न जिलों में साइबर अपराधियों के द्वारा मोबाइल फोन पर विभिन्न कंपनियों के एप्लीकेशन लिंक भेज कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था. जिसकी जानकारी सीआईडी के साइबर सेल को मिली. जिसके बाद सीआईडी ने छापेमारी करते हुए धनबाद जिले से तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बैंको के माध्यम से अपराध अनुसंधान विभाग को जानकारी मिल रही थी कि फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है और ग्राहकों को लिंक के माध्यम से एसएमएस व्हाट्सएप की जा रही है. जिसके बाद डाटा लेते ही अकाउंट से पैसे की अवैध निकासी की जाती है.

Share This Article